देहरादून
झबरेड़ा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक देशराज कर्णवाल से ग्रामीण नाराज हैं। ग्रामीणों की नाराज़गी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गांव भगतोवाला के ग्रामीण विधायक को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। वायरल वीडियों में एक ग्रामीण ने यहां तक कह दिया कि “विधायक जी आपके पद का सम्मान है लेकिन जिसदिन विधायक नहीं रहोगे तो वोट मांगने आ मत जाना यहां वरना लठ रखा है गैलरी में।” इस बात पर बाकी ग्रामीणों ने तालियां बजा दीं। विधायक देहराज कर्णवाल अपनी सफाइयां देते रहे लेकिन ग्रामीण उनपर चार साल में कुछ भी काम ना करने का आरोप लगाते रहे। ग्रामीण अपनी अपनी समस्याएं गिनाते रहे और देहराज कर्णवाल अपनी सफाई देते रहे लेकिन करीब 4 मिनट से अधिक की इस वीडियो में ग्रामीण विधायक की बात से ना तो संतुष्ट हुए और ना ही सहमत हुए। और कोई घर मे पानी घुसने, कोई सड़क और कोई दूसरी समस्या गिनाकर विधायक पर गुस्सा जाहिर करता रहा और विधायक असहाय से सिर्फ सफाइयां देते रहे और अपने किये हुए काम गिनाने की कोशिश ही करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं। नीचे देखिये इस पूरी वीडियो में क्या हुआ बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल के साथ।
दरअसल ये सारा घटनाक्रम बुधवार का ही बताया जा रहा है। जब झबरेड़ा के पास के ही गांव भगतोवाला में निरीक्षण और गावँ के लोगों से मिलने के लिए विधायक देशराज कर्णवाल गए थे। उनके साथ उनके कुछ स्टाफ साथी भी थे। लेकिन गांव में विकास कार्यों को लेकर कुछ ग्रामीणों ने शिकायतें करनी शुरू कर दीं। विधायक से बात करते हुए कुछ ग्रामीण तैश में आ गए और उनमें से एक ने अबकी बार वोट मांगने आने पर लठ की धमकी भी दे दी। इस पूरी घटना का एक ये वीडियो वायरल हो रहा है, इस घटना को लेकर उत्तराखंड की राजनीति गलियारे में भी चर्चाएं होने लगीं हैं।