झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने दी घटना पर दलील, कहा उनके खिलाफ साजिश की गई, झबरेड़ा चैयरमैन पर लगाया आरोप, देखिये वीडियो।

Uttarakhand


रुड़की/ हरिद्वार

झबरेड़ा सीट से विधायक देशराज कर्णवाल ने गांव में ग्रामीणों के साथ हुई नोकझोंक पर सफाई दी है। सफाई देते हुए एक वीडियो रिकार्ड करके देशराज कर्णवाल ने वायरल किया है जिसमें वो झबरेड़ा चेयरमैन पर अपने साथ हुए अभद्र घटनाक्रम का की साजिश का आरोप लगा रहे हैं। पिछले 35वर्षों की अपने 4साल के कार्यकाल से तुलना करते हुए देशराज कर्णवाल ने कहा है कि उन्होंने सबसे ज़्यादा विकास के काम किये हैं। साथ ही 7 मिनट के वीडियो में ये भी कहा है कि ये उनका आपस का मामला है आपस मे ही सुलझा लेंगे। देखिये वीडियो में क्या कुछ बोले हैं बीजेपी विधायक देहराज कर्णवाल।