“संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ ।”- कंगना राणावत
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत इन दिनों फिल्मों में कम बल्कि विवादों से ज्यादा चर्चा में हो रही हैै. शिवसेना के साथ उठे विवाद में कंगना राणावत ने संजय राउत को चुनौती देते हुए कहा है कि वे 9 सितबंर को मुम्बई पहुंच रही हैं, क्योंकि उनको मुम्बई पहुंचने पर जबड़ा तोड़ने की धमकी दी गई है। कंगना ने अपना एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया है.
फेसबुक पर वीडियो के साथ कंगना ने लिखा है कि संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।मैं आज़ाद हूँ. संजय राउत के बयान पर पलचवार करते हुए कंगना राणावत ने कहा है कि उन्होने जिस प्रकार से कंगना को हरामखोर लड़की कहा है उससे सारी महिलाओं का अपमान हुआ है. संजय राउत नहीं बताएंगे कि वे महाराष्ट्र की हैं या नहीं.
कंगना का पूरा वीडियो नीचे इस लिंक में देखिए।https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FKanganaRanaut%2Fvideos%2F805622193576763%2F&show_text=1&width=269
संजय राउत को चुनौती देते हुए विडियो में कंगना राणावत ने हरामखोर वाले बयान पर आडे हाथों लिया है. इस पहले भी कंगना ने खुद को मराठा बताते हुए तीखे तेवार जाहिर किए थे।