उत्तराखण्ड सरकार के एक कद्दावर मंत्री हुए कोरोना पॉज़िटिव, और एक आइसोलेट

Uttarakhand


हरिद्वार

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की कोरोना एंटीजेन टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। मंत्री मदन कौशिक को स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। उधर कृषिमंत्री सुबोध उनियाल अपने बेटे और भतीजी की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद कोरेन्टीन हो गए हैं।

कोरोना अब वीआईपी को भी लपेट में लेने लगा है। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं।मंत्री सुबोध उनियाल के पुत्र और भतीजी कोरोना पॉज़िटिव हुए हैं। मंत्री सुबोध उनियाल स्वस्थ्य हैं लेकिन 3दिन आइसोलेट रहेंगे।

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक हुए एम्स ऋषीकेश में भर्ती। मंत्री कौशिक की एंटीजेन रिपोर्ट पॉजिटिव आई , सोमवार को PCR टेस्ट की रिपोर्ट आएगी। कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण पूर्णतः आइसोलेशन में है। शनिवार को मंत्री मदन कौशिक का रेपिड टेस्ट नेगटिव आया था । प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर कौशिक एम्स में हुए भर्ती