विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म का कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Uttarakhand


देहरादून

द्वाराहाट सीट से विधायक महेश नेगी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं बीजेपी विधायक महेश नेगी पर महिला से दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। द्वारा हाट में ही विधायक के पड़ोस में निवासी महिला ने विधायक से लंबे समय से दबाव में अवैध संबंध बनाने और उससे बेटी होने का आरोप लगाया था। लेकिन काफी दिनों से महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज ना होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

विधायक महेश नेगी के साथ उनकी पत्नी को भी बनाया गया है सह-अभियुक्त, एसीजेएम-पंचम की कोर्ट से 156-3 की अर्जी में सुनवाई पर मुकदमें के आदेश हुए थे । विधायक पर धारा 376 और 506 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। नेहरू कॉलोनी थाने मे द्वाराहाट के विधायक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।विधायक महेश नेगी पर महिला ने यौन शौषण से बेटी पैदा होने के आरोप लगाया है

विधायक की पत्नी ने सबसे पहले महिला पर ही 5करोड़ की ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया था। विधायक की पत्नी द्वारा ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराने के बाद ही महिला ने सोशल मीडिया में आकर विधायक से संबंधों काखुलासा किया था। महिला ने पुलिस में तहरीर देकर अपनी बेटी और विधायक का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की थी।

विधायक महेश नेगी के वकील संजीव कौशिक का कहना है कि आरोप लगाने वाली महिला ने थाने में दी तहरीर और कोर्ट में पेश किए बयान में बदलाव किया है, इसलिए महिला पर कोर्ट को गुमराह करने की शिकायत न्यायालय में की जाएगी।