दून में अक्षय कुमार ने आईटीबीपी जवानों के साथ खेला वॉलीबॉल

Bollywood Dehradun Entertainment Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड की खूबसूरती से गदगद अक्षय ने कहा कि यहां वह पहली बार शूटिंग करने आए हैं। यहां के डेस्टिनेशन बहुत ही शानदार हैं। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हें और उनकी पूरी टीम को उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर फिल्म शूटिंग में बहुत मजा आया।

अक्षय कुमार आईटीबीपी के बुलावे पर वह सीमाद्वार स्थिति आईटीबीपी परिसर पहुंचे, जहां मेंटोर हिमवीर वाईब्ज वेलफेयर एसोसिएशन आईएफएस निधि श्रीवास्तव ने उनका स्वागत किया। इसके उपरांत अक्षय कुमार ने कैंप के खेल परिसर में वॉलीबॉल के विश्वस्तरीय मैदान का उद्घाटन किया और आईटीबीपी जवानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेला।

फिल्म अभिनेता ने सैनिकों और अर्द्धसैनिकों की ओर से देश रक्षा के लिए किए जा रहे कर्तव्यपूर्ण कार्यों की जमकर प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने फिजिकल फिटनेस के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया।