हैलीकॉप्टर ने बदली बाबा केदारनाथ धाम की तस्वीर

Uttarakhand


रुद्रप्रयाग

हैलीकॉप्टर सर्विस शुरु होने से केदारनाथ धाम की तस्वीर इस बार की यात्रा में कुछ बदल सी गई है. कोरोना काल में अभीतक हैलीकॉप्टर से यात्रा शुरु ना होने के कारण केदारनाथ धाम मेें श्रद्धालुओँ की तादाद कम ही रहती थी. लेकिन पिछले दिनों शुरु हुई हैलीकॉप्टर सेवा के बाद से श्रद्धालुओँ की तादाद में बढौत्तरी देखने को मिल रही है.

हालांकि कुछ समय पहले राज्य सरकार ने चारधाम यात्रियों और पर्यटन के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाने की बाध्यता समाप्त कर दी थी. अनलॉक-5 में कोविड-19 टेस्ट की अनिवार्यता समाप्त होने के बाद केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अब प्रत्येक दिन दो हजार से अधिक यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। पहले यात्री सिर्फ पैदल मार्ग से ही बाबा केदार के दर्शन कर रहे थे, लेकिन अब यात्री हेलीकाॅप्टर से भी बाबा केदार के दर्शनों के लिये जा रहे हैं।

केदारनाथ धाम के लिये सिरसी और फाटा से आठ हेलीकॉप्टर सेवाएं उडाने भर रही हैं। हैलीकॉप्टर से हरदिन करीब एक हजार यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं। दो दिन में हेली सेवाओं से 2200 के करीब यात्री बाबा के दर्शनों के लिये पहुंचे हैं। हेली सेवा और पैदल मार्ग से अब तक बाबा केदार के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 32 हजार पहुंच चुकी हैं। अब मात्र 36 दिन की यात्रा शेष बची है। भैयादूज के पर्व पर 16 नवम्बर को बाबा केदार के कपाट शीतकाल के छह माह के लिये बंद होंगे। ऐसे में कोविड 19 के नियमों में छूट मिलने के बाद अधिक संख्या में यात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं।

केदारनाथ धाम में हैलीकॉप्टर सेवाओं के लिए नोडल अधिकारी सुरेन्द्र पंवार का कहना है कि हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हुये तीन दिन हुए हैं और 2200 यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। मौसम साफ रहने के चलते उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हैलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ेंगी.