congress spokesperson vasi zaidi left the party

प्रदेश प्रवक्ता वसी जैदी ने भी छुड़ाया कांग्रेस से अपना हाथ, दिया इस्तीफा

Bijnor Dehradun Delhi Lucknow Moradabad Najibabad Saharanpur Uttar Pradesh Uttarakhand Uttarkashi


देहरादून BIG NEWS TODAY : कांग्रेस का हाथ छुड़ाकर बीजेपी का कमल थामने की इस बयार में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वसी जैदी ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को संबोधित त्यागपत्र में वसी जैदी ने पार्टी छोड़ने का व्यक्तिगत कारण बताया है। हालांकि कांग्रेस छोड़कर वो बीजेपी में शामिल होंगे या अन्य किसी दल की सदस्यता लेंगे ये अभी स्पष्ट नहीं है। इसको लेकर वसी जैदी ने भी कुछ तस्वीर साफ नहीं की है। congress spokesperson vasi zaidi left the party