कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बारिश से हुए क्षतिग्रस्त इलाक़ों का लिया जायज़ा

Uttarakhand




देहरादून ( REPORT BY : BNT TEAM)

देहरादून के नीलकंठ विहार और बद्रीनाथ कॉलोनी में बारिश से क्षतिग्रशत पुश्तो, सड़कों आदि का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जायज़ा लिया।

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पुश्तो के निर्माण कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए l साथ ही क्षेत्र के अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों की भी मरम्मत करने के निर्देश दिए।