कांग्रेस: पंजाब में विवाद सुलझने के संकेत, अब हाईकमान के स्तर से उत्तराखंड में भी साफ हो सकती है तस्वीर

Uttarakhand


पंजाब

पंजाब कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर छिड़ी जंग अब शांत होती दिखाई दे रही है। इसके बाद उत्तराखंड कांग्रेस का मामला भी सुलझने की उम्मीद है। संकेत आ रहे हैं कि पंजाब में अध्यक्ष पद पर नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी और साथ चार कार्यवाहक अध्यक्ष बनाने जाने पर सहमति बनी है।

उत्तराखंड : प्रदेश कांग्रेस की बागडोर अपने हाथ में लेना चाहता है हरीश रावत खेमा, दो खेमों में बंट गई पार्टी

कांग्रेस हाईकमान रविवार या सोमवार को इसकी घोषणा कर सकता है। इसके बाद उत्तराखंड कांग्रेस का मसले पर हाईकमान की ओर से फैसला लिया जाएगा। उत्तराखंड में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद रिक्त हुई नेता प्रतिपक्ष की सीट को लेकर तमाम माथापच्ची के बाद भी अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है।

पार्टी ने इसके लिए समन्वय समिति बनाकर हल निकालने का प्रयास किया, लेकिन नेता प्रतिपक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी चेहरा बदले जाने की बात सामने आने के बाद मामला फंस गया। इसके बाद समन्वय समिति ने अपनी रिपोर्ट बनाकर कांग्रेस हाईकमान को सौंप दी।

जिस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। इस बीच पंजाब कांग्रेस का मामला फंस जाने के बाद उत्तराखंड दूसरी प्राथमिकता में आ गया। अब अगर पंजाब का मामला सुलझ जाता है तो शीघ्र ही उत्तराखंड कांग्रेस के बारे में 10 जनपद से फैसला बाहर आ सकता है ।