उत्तराखंड एसटीएफ ने 15 दिन में पैसा दोगुने करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।250 करोड़ की ठगी का है मामला

Uttarakhand


देहरादून करीब 250 करोड़ रुपए की ठगी का खुलासा
उत्तराखंड एसटीएफ ने 15 दिन में पैसा दोगुने करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
करीब 250 करोड़ रुपए की ठगी फरवरी माह 2021 से मई 2021 तक की गई है।
देश भर में करीब 50 लाख लोगो ने ये एप डाउनलोड किया है।
मामले में एक आरोपी पवन पांडेय नोएडा से अरेस्ट हुआ है
आरोपी के पास से 19 लेपटॉप,592 सिम कार्ड,5 मोबाइल फोन,4 एटीएम कार्ड,1 पासपोर्ट बरामद हुआ है
एसटीएफ ने जांच में पाया है कि ये धनराशि क्रिप्टो करेंसी में बदलकर विदेशों को भी भेजी जा रही है
देहरादून एडीजी अभिनव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि
चीन के स्टार्ट अप योजना के तहत ऐसे एप्प बनाया गया
Ap का नाम पावर बैंक 15 दिन में पैसे दोगुने करने का लालच लोगो को दिया गया
मामले में अन्य एजेंसी,आईबी,रॉ को भी सूचना दी गई
जिन विदेशी लोगो का नाम सामने आ रहा है
उनके दूतावास से सम्पर्क कर उनकी जानकारी देंगे
अभी शुरुवात और चौकाने वाली जानकारी सामने आएगी
मामले में उत्तराखंड में 2 मुकदमे बंगलोर में 1 मुकदमा दर्ज है
इस गेम में कई शेल कम्पनी और लोग है