कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा सवालः कृषि विभाग में लगातार हो रहे घोटालों पर चुप क्यो है सरकार… मांगा इस्तीफा

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


BIG NEWS TODAY (देहरादून)। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि एक वर्ष पूर्व रानीखेत में भी उद्यान विभाग मे करोड़ों रूपये के घोटाले को अंजाम दिया गया था, मगर उसकी भी जांच नहीं हो पाई और अब एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर तराई बीज विकास निगम की परिसम्पत्तियों की औने-पौने दामों पर नीलामी कर करोड़ों रूपये के घोटाले को अंजाम दिया गया है।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने तराई बीज विकास निगम की नीलामी और कृषि मेले के नाम पर चहेते ठेकेदार को ठेका देने में करोड़ों रूपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के कृषि विभाग में एक के बाद एक घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री मौन धारण किये हुए हैं।

माहरा ने तराई बीज विकास निगम की नीलामी को तत्काल रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि कृषि मंत्री गणेश जोशी और घोटालों का पुराना नाता रहा है। गणेश जोशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस्तीफे की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि तराई बीज विकास निगम किसानों की एक प्रमुख बीज संस्था है जिसने उत्तराखंड ही नहीं उत्तर प्रदेश के सीमावती क्षेत्रों को उत्तम किस्म के बीज उपलब्ध कराने के साथ ही उत्तराखंड राज्य के तराई क्षेत्र को एक नई पहचान दी है।

माहरा ने कहा कि जिस प्रकार केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों को अपने चहेते उद्योगपति मित्रों को कौडियों के भाव दिया जा रहा है, उसी प्रकार राज्य की धामी सरकार द्वारा राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों में खुली लूट की जा रही है।

माहरा ने कहा कि ‘एग्री मित्र उत्तराखंड- 2025’ कृषि मेले के लिए राज्य कृषि विभाग की और से जारी किए गए टेंडर प्रक्रिया के तहत ठेके का आवंटन 11 जून 2025 की रात 9ः30 बजे किया जाना था, मगर प्रक्रिया के दो दिन पूर्व 9 जून 2025 को ही ठेकेदार ने कार्यस्थल पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया जो कि साफ जाहिर करता है कि टेंडर प्रक्रिया को आम लोगों की आंख में धूल झोंकने के लिए आयोजित किया गया।

उन्होंने कहा कि ठेकेदार की और से टेंडर खुलने से 3 दिन पहले ही मैदान में काम शुरू कर देना यह दर्शाता है कि टेंडर पहले से फिक्स था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने तराई बीज विकास निगम नीलामी घोटाले और कृषि मेला ठेका घोटालों की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से कराये जाने व कृषि मंत्री गणेश जोशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस्तीफे की मांग की है।