खत बिशलाड़ जनजाति कर्मचारी संगठन की बैठक में छात्र एवं संगठन को लेकर लिए कई निर्णय

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : खत बिशलाड़ जनजाति कर्मचारी संगठन की बैठक पी एम श्री इण्टर कालेज क्वांसी में सम्पन्न हुई, जिसमें अनेक बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर सर्वसहमति से अनेक निर्णय लिए गए।

1- खत विशलाड के छात्र/छात्रा जो पी एम श्री इण्टर कालेज से बोर्ड परिक्षाओं में टापर रहेंगे,के बालक /बालिका को प्रोत्साहन स्वरूप राशि दी जाएगी। यह प्रोत्साहन राशि विशेष कार्यक्रम में दी जाएगी।

2- हर वर्ष कोई न कोई कार्यक्रम निर्धारित रहेगा। जैसे कैरियर काउंसलिंग, चिकित्सा शिविर व कर्मचारी सम्मेलन का बड़े अस्तर पर आयोजन होगा।

3- सामान्य ज्ञान, क्वीज प्रतियोगिता का भी कार्यक्रम के शुभ अवसर पर आयोजित होंगी।

कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर हुकम सिंह राणा खारसी, उपाध्यक्ष डॉ. नवीन शर्मा थणता, सचिव अर्जुन दत्त शर्मा थणता, सह सचिव प्रवीण चौहान सणोऊ कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान जोगियो को चुना गया है।

संगठन में रमेश चंद शर्मा थणता, संरक्षक मंडल में विरेन्द्र दत्त जोशी जोगियो ,जवाहर सिंह पंवार खारसी, नरेंद्र सिंह चौहान जोगियो, मीडिया प्रभारी अनिल दत्त शर्मा थणता, लेखा निरीक्षक में केशवराम शर्मा, मायाराम शर्मा व मोहनलाल वर्मा जी को नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर गांव के मुखिया लोग व सक्रिय सदस्यों के साथ साथ अनेक कर्मचारी उपस्थित हुए।