सीएम त्रिवेंद्र गए दिल्ली, क्या नहीं थमा अभी सरकार में उठा बवाल! एक बड़ा सवाल।

Uttarakhand


देहरादून

सीएम त्रिवेंद्र रावत का गैरसैण जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। सरकार में चल रही हलचल अभी थमी नहीं है। कल ही कुछ विधायक और मंत्रियों के दिल्ली पहुंचने की सूचना भी आई थी। आज सीएम त्रिवेंद्र रावत को गैरसैण में महिला समूहों को ब्याज मुक्त ऋण वितरण समारोह सहित कई अन्य कार्यक्रमोँ में भी शामिल होना था। लेकिन अब सीएम त्रिवेंद्र दिल्ली को रवाना हो रहे हैं। 6 मार्च को कोर कमेटी की बैठक के बाद भले ही बीजेपी कु तरफ से नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों या असंतुष्टि की चर्चाओं को भले ही सिरे से खारिज कर दिया गया हो लेकिन हालात देखकर नहीं लगता कि सबकुछ ठीकठाक है। यानी राज्य की राजनीति में सरकार का में मचा बवाल एभी अभी थमा नहीं है।

गैरसैण के महिला समूहों को ऋण वितरण में मंत्री धन सिंह रावत अकेले ही शामिल होंगे आज। उधर मंत्री अरविंद पांडेय दिल्ली पहुंचे हैं, मंत्री के स्टाफ ने बताया कि अरविंद पांडेय ncr क्षेत्र में किसी के विवाह समारोह में शामिल होने गए थे और हो सकता है कि दिल्ली होकर आएं। करीब दो दर्जन विधायकों के भी दिल्ली में होंने की चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि कुछ मंत्री और दिल्ली पहुंच सकते हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं।