देहरादून
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैण को फोकस में ले लिया है। सीएम कल सुबह फिर से जाएंगे गैरसैण. मुख्यमंत्री कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गैरसैण में 2कार्यक्रमों में शामिल होंगे।कल सुबह साढ़े नौ बजे देहरादून से हैलीकॉप्टर से सीएम रवाना होंगे । गैरसैण में ‘Centre of Excellence in Employment, Enterpreneurship and Inbovation’ का उद्घाटन करेंगे। ये कार्यक्रम राजकीय पॉलिटेक्निक में होना है। इसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक कार्यक्रम में पं.दीनदयाल किसान कल्याण योजना के तहत ब्याज मुक्त ऋण भी वितरित करेंगे। महिला स्वयं सहायता समूहों को ब्याज मुक्त ऋण वितरण होगा।दोपहर बाद सीएम का गैरसैण से देहरादून लौटने का कार्यक्रम है। सीएम त्रिवेंद्र ऐसा कोई संदेश नहीं जाने देना चाहते हैं जिससे ये अहसास हो कि गैरसैण को लेकर सरकार सिर्फ घोषणा ही कर रही है।