विश्व महिला दिवस पर मेहर वैश्य नर्सिंग होम हॉस्पिटल में चलाया गया जांच एवं जागरूकता अभियान FOGSI

Uttarakhand


दीप प्रज्वलित करते हुए डॉ.विपिन वैश्य, डॉ.मीनू वैश्य, डॉ. मानसी वैश्य और डॉ. हंस वैश्य

देहरादून/ (शबनूर) 08मार्च

विश्व महिला दिवस पर मेहर वैश्य नर्सिंग होम में ‘ सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर जांच शिविर एवं जागरूकता अभियान ‘ (FOGSI) का अयोजन किया गया। ये अभियान 6मार्च से शुरू किया गया था और 8मार्च विश्व महिला दिवस तक चलाया गया। इस अभियान के तहत मेहर वैश्य नर्सिंग होम हॉस्पिटल में मरीजों की निशुल्क जांच की गईं। अभियान के तहत सर्वाइकल और स्तन कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव को लेकर जानकारियां दी गई।

कार्यक्रम में शामिल डॉक्टर्स एवं अथितिगण

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मेहर वैश्य नर्सिंग होम हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तेज और आशा का प्रतीक दीप प्रज्वलन भी किया गया। हॉस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक डॉ. विपिन वैश्य, अभियान की अध्यक्ष और डॉ. मीनू वैश्य, सचिव डॉ. मानसी वैश्य और डॉ. हंस वैश्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। अभियान की अध्यक्ष डॉ. मीनू वैश्य ने सभी मौजूद महिला मरीज़ों को भी अपने साथ कार्यक्रम में शामिल करते हुए महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि महिला दिवस का अर्थ एक तरफ जहां समाज द्वारा महिलाओं को सम्मान देने की भावना को बढ़ाना है वहीं महिलाओं को अपने अंदर भी मजबूती और दृढ़ इच्छाशक्ति पैदा करने की कोशिश करनी चाहिए।

डॉ.मीनू वैश्य एवं डॉ मानसी वैश्य अस्पताल स्टाफ के साथ

डॉ. मानसी वैश्य ने भी सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि महिलाएं समाज मे एक अच्छा मुकाम आगे भी बढ़चढ़कर हासिल करती रहेंगी। उन्होंने सर्वाइकल और स्तन कैंसर जैसी बीमारियों से महिलाओं को बचाव और इलाज को लेकर किसी भ्रम में ना रहते हुए सतर्क रहने की भी सलाह दी।