Brahmastra Week 1: ‘आरआरआर’ को पीछे छोड़ ‘ब्रह्मास्त्र’ दूसरे नंबर पर, वर्ल्डवाइड कमाई में 300 करोड़ का धमाका

Uttarakhand


( Big News Today)

हिंदी सिनेमा के खिलाफ चल रही बायकॉट मुहिम के लिए करारा जवाब साबित हो रही निर्देशक अयान मुखर्जी की रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ के पहले हफ्ते के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। फिल्म को दुनिया भर में रिलीज करने वाले स्टार स्टूडियोज के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते की दुनिया भर की कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ रुपये पार कर गया है। पहले हफ्ते की घरेलू कमाई में फिल्म ने ‘आरआरआर’ हिंदी के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। एडवांस बुकिंग का रुझान देखते हुए दूसरे वीकएंड में भी फिल्म की अच्छी कमाई होने के आसार दिख रहे हैं। और, इस बीच सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने के बाद अयान मुखर्जी मुंबई लौट आए हैं व फिल्म की कामयाबी का जश्न मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं।

आरआरआर’ हिंदी को पीछे छोड़ा
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहला हफ्ता खत्म होने के अंतिम दिन करीब नौ करोड़ रुपये की कमाई शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से की है। इसके साथ ही फिल्म का देश में नेट कलेक्शन 173.20 करोड़ रुपये हो गया है। इस साल रिलीज हुई फिल्मों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई करने वाली ये दूसरी हिंदी फिल्म है। फिल्म ने इसी के साथ फिल्म ‘आरआरआर’ हिंदी के 132.59 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इस साल रिलीज फिल्मों में ‘केजीएफ 2’ हिंदी ने पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा 268.83 करोड़ रुपये की कमाई की है।

टॉप 10 में एंट्री से चूकी
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ का घरेलू कलेक्शन पहले हफ्ते में 200 करोड़ रुपये के करीब रहने की उम्मीद की जा रही थी और ऐसा होता तो ये पहले हफ्ते मे रिकॉर्ड कलेक्शन करने वाली टॉप 10 फिल्मों में भी शामिल हो सकती थी। टॉप 10 की इस सूची में अभी आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ करीब 183 करोड़ रुपये की कमाई के साथ नंबर 10 पर है। घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 12वें नंबर पर रही है। अब तक इस स्थान पर सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ 172.82 करोड़ की कमाई के साथ थी।