केदारनाथ धाम में उतरेगा चिनुक हैलीकॉप्टर, मुख्यसचिव ओमप्रकाश और सचिव दिलीप जावलकर ने किया निरीक्षण

Uttarakhand


मुख्यसचिव बनने के बाद ओमप्रकाश का पहला केदारनाथ दौरा, साथ में सचिव दिलीप जावलकर

केदारनाथ धाम में पुनर्निमाण कार्यों को मुख्यसचिव ने कसी कमर

MI-26 हेलिपैड पर क्षतिग्रस्त GMVN के 3 कॉटेज को 10 दिन में हटाने के निर्देश

मुख्यसचिव ओमप्रकाश और सचिव दिलीप जावलकर पहुंचे केदारनाथ

चिनूक हैलीकॉप्टर के लायक हैलीपेड बढ़ाकर दोगुना करेगी सरकार

शंकराचार्य समाधि, दिव्यशिला से समाधि तक पैसेज मार्ग का नीरिक्षण

एमआई 26 हेलीपैड, सरस्वती एंव मन्दाकिनी घाट का निरीक्षण किया।

रुद्रप्रयाग

मुख्यसचिव ओमप्रकाश ने श्रीकेदारनाथ धाम में व्यवस्थाओं और पुनर्निमाण कार्यों को समय पर पूरा कराने के लिए कमर कस ली है, केदारनाथ में हैलीप़ेड़ की लंबाई चौड़ाई लगभग दो गुनी करके चिनूक हैलीकॉप्टर के लायक बनाने के त्रिवेंद्र कैबिनेट के फैसले के अगले ही दिन मुख्य मुख्य सचिव ओमप्रकाश एवं पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने शंकराचार्य समाधि, दिव्यशिला से समाधि तक पैसेज मार्ग, एम आई 26 हेलीपैड, सरस्वती एंव मन्दाकिनी घाट आदि का भी निरीक्षण किया।


     निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कार्यदायी संस्थाओं को कार्य मे तेजी लाने एवं गुणवत्ता परक कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर हाल में तय समय सीमा के भीतर पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण किया जाय। शंकराचार्य समाधि में चारदीवारी और मंडल वाल का निर्माण किया जाना है। चारदीवारी 12 मीटर एवं मंडल वाल 03 मीटर की बनाई जानी है जिसमे से चारदीवारी की वाल 1,2 व 4 पर 1डेढ़ मीटर की दीवार का निर्माण कार्य पूर्ण  और वाल 3 पर सरिया व कंक्रीट का कार्य चल रहा है।

वर्ष 2013 की भंयकार आपदा में मंदिर के पृष्ठ भाग में सुरक्षा देने वाली दिव्यशिला से समाधि तक 48 ×3.6 मीटर का पैसेज बनाया जाना है जिस पर राफ्ट का कार्य पूर्ण हो चुका है . कंक्रीट का कार्य प्रगति पर है। इस संबंध में मुख्य सचिव ने जिंदल सोशल वर्क के प्रबंधक विकास राणा को 31 दिसम्बर तक शंकराचार्य समाधि व पैसेज को हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए।


     सरस्वती नदी पर 504×5 मीटर का आस्था पथ का निर्माण कार्य पूर्ण चुका है व घाट के लिए स्टेप भी बन चुके है। घाट को जाने वाले स्टेप पर सौंदर्यीकरण हेतु लाइटनिंग का कार्य किया जाना है। घाट के आस पास 05 व्यू पॉइंट बनाये जाने है जिसमे से 03 व्यू पॉइंट पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस सम्बंध में मुख्य सचिव ने जेएसडब्ब्ल्यू को सितम्बर माह का अंत तक शेष 02 व्यू पॉइंट का निर्माण करने व अक्टूबर तक घाट सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।


      एम आई 26 हेलिपैड पर क्षतिग्रस्त गढ़वाल मंडल विकास निगम के 03 कॉटेज को 10 दिन के भीतर हटाने के निर्देश मुख्य सचिव ने लोनिवि के अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार को दिए। एम आई 26 वर्तमान में 50×40 आकार का है जिसका विस्तारीकरण  चिनूक हेलीकाप्टर हेतु 50×100 का किया जाना है। डीडीएमऐ  द्वारा गरुड़चट्टी के लिए पुल का निर्माण कार्य  किया जा रहा है जिसमें से केदारपुरी की तरफ के अबटमेंट का कार्य पूर्ण हो चुका है व 1 एक सप्ताह के भीतर दूसरी ओर के अबटमेंट का कार्य पूर्ण हो जाएगा।