कांग्रेस ने सरकार के ख़िलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई, वर्चुअल रैली में किया ऐलान

Uttarakhand


देहरादून

उत्तराखंड में विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने अब राज्य सरकार के खिलाफ सडकों पर उतरकर ब़ड़े आंदोलन की रुपरेखा तैयार की है. कांग्रेस ने वर्चुअल सम्मेलन के जरिये कहा है कि 12 सितंबर को राज्य में ब्लॉक स्तर से लेकर नगर स्तर तक कार्यकर्ताओ की टुकड़ियां धरना देंगी. खुद कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व प्रदेश स्तर पर 23 सितंबर को मानसून सत्र शुरु के पहले ही दिन विधानसभा के बाहर धरना देगे.

कांग्रेस ने चमोली जिले से वर्चुअल रैली में अपने आंदोलन की घोषणा की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने फूंका संघर्ष का बिगुल, जिला चमोली के वर्चुअल सम्मेलन में किया ऐलान।बेरोजगारी के खिलाफ ब्लॉक नगर जिला मुख्यालयों पर बेरोजगारी के खिलाफ धरना, 12 सितंबर को होगा धरना, 40 कार्यकर्ता धरना देंगे, सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करते हुए देंगे धरना। 23 सितंबर को पांच सूत्री कार्यक्रम को लेकर विधानसभा के सामने धरना दिया जाएगा, कांग्रेस ने अपने आंदोलन केलिए 5 सूत्रीए एजेंडा तय किया है।

-1. किसानों की समस्याओं को लेकर। कर्ज माफी व गन्ना किसानों का भुगतान। 2. बेरोजगारी का मुद्दा 3. कोरोना में सरकार की लापरवाही। 4. देवस्थानम बोर्ड के गठन के कानून को किया जाय खारिज। 5. बढ़ती हुई मंहगाई की मार । प्रीतम सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा-
बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती से खड़ा करने का बड़ा अभियान है.- कोरोना काल में भी जनता के सरोकारों को लेकर लगातार संघर्ष जारी रहा.