हम भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, किसान की बात कर रहें हैं, जबकि भाजपा के पास विकास का काम गिनाने का एक काम नहीं : गौरव वल्लभ

Dehradun Uttarakhand


देहरादून (Big News Today), कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा है कि “हमारा मत है कि भ्रष्टाचार विरोधी कोड बनाएं, हम चाहते हैं एम्प्लॉयमेंट कोड बनाएं, हम रोज़गार जेनरेट करने का कोड बनाए, और वो देखिये कि किस प्रकार की बात कर रहे हैं” गौरव वल्लभ ने मुख्यमंत्री के सिविल यूनिफार्म कोड के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है।
धामी जी आपने सारे तरकश के तीर चला लिए हैं। लेकिन सुनिए कि जितने घोटाले किये हैं उन लोगों को जेल तो जाना पड़ेगा, कुम्भ घोटाले वाले, अवैध खनन करने वालों को, भ्रष्टाचारियों को जेल तो जाना पड़ेगा। हम बात कर रहे हैं भ्रष्टाचार को हटाने की, हम बात कर रहे हैं नौकरियों की, हम बात कर रहे महंगाई की, हम बात कर रहे हैं किसान हितों की लेकिन वे देखिये किस प्रकार की बात कर रहे हैं उनके पास विकास का काम गिनाने का एक काम नहीं है। जिस प्रकार की बात हेमन्त बिस्वा ने कही है उसको देवभूमि के लोग स्वीकार नहीं करेंगे। मैं भी पलटकर पूछ सकता हूँ कि हेमन्त बिस्वा आपके पिता कौन हैं और अपना डीएनए टेस्ट कराओ लेकिन ऐसी भाषा हमें शोभा नहीं देती। ये बीजेपी की हार की बौखलाहट है जो सामने आ रही है। गौरव वल्लभ ने कहा कि उत्तराखंड के लोग इस गाली का जवाब अपने वोट से देंगे।