पहाड़ी से टकराकर एक हवाई जहाज नदी में गिर गया है, इस हवाई जहाज में 68 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। ये दुःखद विमान हादसा नेपाल में हुआ है। जानकारी के मुताबिक नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. इस विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार बताए जा रहे हैं. हवाई जहाज क्रैश हादसा पोखरा के पास हुआ है और क्रैश विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है.
featured image: courtesy