Plane Crash : पहाड़ी से टकराकर नदी में गिरा विमान, पोखरा के पास हुआ हवाई जहाज क्रैश, 68 यात्री सवार थे विमान में, जानिए कहां हुआ हादसा!

Kathmandu Uttarakhand


पहाड़ी से टकराकर एक हवाई जहाज नदी में गिर गया है, इस हवाई जहाज में 68 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। ये दुःखद विमान हादसा नेपाल में हुआ है। जानकारी के मुताबिक नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. इस विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार बताए जा रहे हैं. हवाई जहाज क्रैश हादसा पोखरा के पास हुआ है और क्रैश विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है.

featured image: courtesy