हल्द्वानी/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे : 30 नवंबर तक भाजपा के सभी मोर्चों का गठन होना है। इसके बाद जिला, विभाग, प्रकोष्ठ के साथ ही प्रत्येक बूथ तक महिला मोर्चां का भी गठन कर लिया जाएगा। सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।
मंगलवार को कुमाऊं संभाग कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि गढ़वाल मेरी जन्मभूमि है और कुमाऊं मेरी कर्म भूमि रही है। यहां पर मुझे हमेशा कार्यकर्ताओं का प्यार मिला है। हमें सबको साथ लेकर समाज में कार्य करना है। उन्होंने कहा कि आज पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व में अग्रणी स्थान प्राप्त कर रहा है। आगामी चुनाव में सबको आगे रहकर कार्य करना है।
महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विकास के सराहनीय कार्य हो रहे हैं। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि इन कार्यों को जनता के सम्मुख रखें। इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कोठारी का परिचय दिया।