बड़ी खबर-: यशपाल आर्य के घर पहुँचे हरीश रावत क्या इस मुलाक़ात के है कुछ राजनीतिक मायने जानिए 

Uttarakhand


हल्द्वानी बिग न्यूज़ टुडे

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज कांग्रेस नेता यशपाल आर्य से मिलने उनके आवास पहुंचे, इस दौरान यशपाल आर्य के पुत्र और नैनीताल से कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य भी मौजूद रहे, इस मुलाकात के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं, क्योंकि 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने वाले हैं उससे पहले बड़े नेता बहुमत के समीकरण को जोड़ घटाने में लगे हुए हैं।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है और लोकतांत्रिक पार्टियां जिन्होंने भाजपा के खिलाफ पूरी मजबूती से चुनाव लड़ा है उनको भी वह सरकार आने पर साथ लेकर चलेंगे सभी लोकतांत्रिक ताकतें एक साथ मिलकर अच्छी सरकार चलाएं यही उनकी इच्छा है। वही हरीश रावत ने एक बाद फिर से पोस्टल बैलेट पर सवाल उठाए है, उन्होंने कहा की लालकुआं विधानसभा सीट पर अब तक पुलिस कर्मियों के पास पोस्टल बैलट नहीं पहुंचे हैं, पोस्टल बैलट नहीं पहुंचने से कई सारे सवाल भी खड़े हो रहे हैं, साथ ही सरकारी कर्मचारियों के पोस्टल बैलट को लेकर भी निर्वाचन विभाग स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहा है ऐसे में आशंका पैदा हो रही है कि कहीं पोस्टल बैलट में कोई गड़बड़ी ना हो जाये। वही यशपाल आर्य ने हरीश रावत से हुई मुलाकात पर कहा कि हरीश रावत हमारे बड़े हैं और यह मुलाकात सिर्फ एक शिष्टाचार है, कांग्रेस प्रदेश में 48 सीटें जीतकर मजबूत सरकार बनाने जा रही है।