देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के साथ हरि: शरणम ‘जन’ सेवायत के संस्थापक परम श्रद्धेय स्वामी राम गोविंद दास भाईजी के आवास पर पहुँचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की और आगामी 13 नवम्बर से एम.बी. इंटर काँलेज में भव्यता से होने वाले “भक्ति महोत्सव”, श्रीमद् भागवत कथा तथा कन्यादान विवाह समारोह में अवदान की कामना की।