बॉबी कटारिया की देहरादून कोर्ट में 6 अक्टूबर को होगी पेशी, अभी तिहाड़ जेल में है बंद

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे:  उत्तराखंड पुलिस की लिस्ट में वांटेड यूट्यूबर बॉबी कटारिया को आगामी 6 अक्टूबर तक B वारंट के तहत देहरादून कोर्ट में पेश होना होगा. तिहाड़ जेल से दिल्ली पुलिस बॉबी कटारिया को अपनी कस्टडी में लेकर देहरादून कोर्ट में पेश करेगी. एसपी सिटी सरिता डोभाल के मुताबिक, दूसरी बार देहरादून कोर्ट से बी वारंट जारी कर पेश होने की तिथि मुकर्रर की गई है.

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले बीती 27 सितंबर को देहरादून थाना कैंट पुलिस के याचिका पर कोर्ट ने बॉबी कटारिया के खिलाफ B वारंट जारी किया था. जिसके तहत बॉबी कटारिया को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते दिल्ली पुलिस उसे तिहाड़ जेल से तय तारीख पर देहरादून लाकर कोर्ट में पेश नहीं कर सकी. ऐसे में एक अक्टूबर को फिर से थाना कैंट पुलिस ने B वारंट की अर्जी कोर्ट में लगाई. जिसके बाद पुलिस की अपील को कोर्ट ने फिर मंजूर करते हुए 6 अक्टूबर को पेश होने के आदेश जारी किए हैं.