देहरादून Big News Today
उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज उत्तराखंड की शान पवनदीप राजन को इंडियन आइडल-12 का खिताब जीतने पर दूरभाष पर अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।अग्रवाल ने पवनदीप से फोन पर वार्ता करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर संगीत के इतने बड़े मंच पर जीते गये उनके खिताब से उत्तराखंड आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पवनदीप राजन ने अपनी प्रतिभा एवं कड़ी मेहनत के दम पर खिताब जीतकर प्रदेश के युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है।विधानसभा अध्यक्ष ने फोन पर वार्ता करते हुए उनके माता-पिता को भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं।इस बीच अग्रवाल ने आहुत होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान सम्मान के लिए पवनदीप को आमंत्रित किया है जिस पर पवनदीप ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि यदि उनकी व्यस्तता नहीं होगी तो वह जल्द ही उत्तराखंड आएंगे। इस दौरान पवनदीप ने भी विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद व्यक्त किया।