रामनगर के अस्पताल संचालक और मंत्री बंशीधर भगत की नोकझोंक और मंत्री की सख़्त हिदायत का वायरल वीडियो देखिये आखिर हुआ क्या था इस मामले में।

Uttarakhand


रामनगर / नैनीताल

रामनगर में पीपीपी मोड में चल रहे संयुक्त चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे कोविड प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत और अस्पताल संचालक में तीखी बहस हो गई। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। अस्पताल में अव्यवस्था और सुविधाओं में कमी के सवाल को नकारते हुए संचालक ने मंत्री के सामने बहस शुरू कर दी। मंत्री और अधिकारियों के सामने खड़े होकर सवालों के जवाब देना संचालक को गंवारा ना हुआ और उन्होंने आपत्ति करते हुए बोला कि ऐसे खड़े होकर वो जवाब नहीं देंगे। इसपर मंत्री ने भी अस्पताल संचालक को सख्त लहजे में बात करने की तहजीब सिखा दी। फिर कमरे में मौजूद अफसरों ने मामला शांत करवा दिया। मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देकर अस्पताल में ब्लड बैंक और सीटी स्कैन सुविधा शुरू नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। देखिये इस वायरल वीडियो को।

रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय को पीपीपी मोड में देने के बाद भी वहां अव्यवस्थाओं की शिकायत मिल रहीं थीं। अस्पताल संचालक से मंत्री ने अफसरों और स्थानीय प्रतिनिधियों के सामने अस्पताल संबंधी शिकायतों और संचालक की गैरमौजूदगी सवाल करने शुरू किए अस्पताल संचालक सामने खड़े खड़े उखड़ गए और बोले कि मैं इस तरीके से बात नहीं करूंगा कि आप मुझे इस तरीके से खड़े करके बात कराएं…मंत्री बोले कि फिर किस तरीके से बात करेंगे आप, भगत भड़क उठते हैं। संचालक दो टूक कहते हैं, ना.. ना.. ना…! मैं कोई अपराधी नहीं हूं, जो इस तरीके से बात करेंगे आप। संचालक का जवाब सुनकर गुस्से से लाल भगत संचालक को कड़ी फटकार लगाना शुरू कर देते हैं। तभी वहां मौजूद अफसर मामल शांत करा देते हैं। अस्पताल संचालक मंत्री के सवालों का जवाब देते हैं, और बोलते हैं कि अभी लाइसेंस किसी दूसरे के नाम है जोकि ट्रान्सफर होना है। इसबात की तस्दीक के लिए फिर मंत्री अफसरों से पूछते हैं। ये सारी घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है उसपर काफी चर्चा हो रही है। हालांकि इस वायरल वीडियो की बिग न्यूज़ टुडे किसी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है।