देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया के निधन पर शोक जताया, उन्होंने कहा की केदार सिंह फोनिया एक कर्मठ,ईमानदार बेदाग छवि के नेता थे। प्रदेश के पर्यटन विकास में उनका महत्वपूर्ण स्थान है।
विनय गोयल ने कहा की आज का चमचमा रहा जीएमएस रोड कभी एक संकरी सड़क हुआ करता था। केदार सिंह फोनिया के सार्वजनिक निर्माण मंत्रीत्व कार्यकाल में इसका विकास किया गया और आज ये राज्य के प्रमुख स्थानों में शुमार है। इतना ही नहीं इनके ही विधायक रहते भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति श्री बद्रीनाथ में हुई जिसमें प्रभारी के रूप में नरेंद्र मोदी ने भी भाग लिया था। इसके तुरंत बाद ही नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने और तबसे लगातार अजेय रहते हुए आज देश के प्रधानमंत्री हैं। ईश्वर केदार सिंह फोनिया जी की पवित्र आत्मा को शांति प्रदान कर अपने चरणों में वास दें।