लोकसभा अध्यक्ष के पद पर ओम बिरला का 2 वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें पत्र प्रेषित कर अपनी शुभकामनाएं दी |

Uttarakhand


देहरादून 20 जून।

लोकसभा अध्यक्ष के पद पर ओम बिरला का 2 वर्ष का सफल पूर्ण होने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें पत्र प्रेषित कर अपनी शुभकामनाएं दी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि लोकसभा अध्यक्ष के पद का दायित्व ग्रहण करने के पश्चात ओम बिरला जी ने संसदीय कार्य प्रणाली को सुदृढ़ और अधिक आधुनिक आयामों के साथ विकसित करने के लिए जिस प्रकार देश के राज्य विधान मंडलों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने का कार्य किया है वह निश्चित रूप से सराहनीय एवं अतुलनीय है।
अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष जी का उन्हें व्यक्तिगत रूप से अग्रज एवं मार्गदर्शक के रुप में समय-समय पर सानिध्य प्राप्त होता रहता है। अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष जी की प्रेरणा एवं कुशल मार्गदर्शन से ही उत्तराखंड में पहली बार आयोजित पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान भी वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से लोकसभा अध्यक्ष द्वारा राज्य विधान मंडलों के साथ निरंतर संपर्क स्थापित कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अपना विशेष योगदान दिया गया।