देहरादून ( रिपोर्ट: फैज़ान ‘फ़ैज़ी’ )
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य का मुख्य योगाभ्यास कार्यक्रम देहरादून के आयुर्वेद विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित किया गया। आयुष विभाग द्वारा आयोजित इस योगाभ्यास कार्यक्रम को फिजिकल तौर पर संक्षिप्त रखा गया था। लेकिन राज्यभर में हज़ारों लोगों ने ऑनलाइन वर्चुअली जुड़कर योगाभ्यास में शिरकत की। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मुख्य अतिथि के तौर पर और आयुष विभाग के मंत्री डॉ हरक सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए । आयुष विभाग के सचिव वरिष्ठ आईएएस चंद्रेश कुमार, डीएम देहरादून डॉ. आशीष श्रीवास्तव, आयुर्वेद निदेशक डॉ.एम.पी सिंह, कुलपति डॉ. सुनील जोशी, डॉ. मिथिलेश कुमार जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी, डॉ. केएस नपच्याल, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. गिरीश जंगपागी, विधानसभा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.एम त्रिपाठी भी शामिल हुए। उत्तराखंड की ब्रांड एम्बेसडर दिलराज कौर के नेतृत्व में सभी ने करीब 40 मिनट तक योगाभ्यास किया।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भारतीय योग को आज दुनिया ने अपनाया है। 7वर्ष पूर्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई। सीएम तीरथ सिंह रावत ने शरीर और मस्तिष्क के स्वास्थ के लिए योग को आवश्यक बताया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को निरोगी काया के लिए योग को अपनाना चाहिए।
आयुष विभाग के मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि आयुर्वेदक विश्विद्यालय में योग का डिग्री कोर्स शुरू किया जाएगा। साथ ही कोटद्वार के कण्वाश्रम चरक डांडा में आयुर्वेदक शोध संस्थान शुरू किया जाएगा इसके लिए आयुर्वेद विश्वविद्यालय डेवलपमेंट फंड से 10करोड़ रोये खर्च करेगा। मंत्री हरक सिंह रावत ने ये भी घोषणा की है कि आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा एलोपैथी मेडिसिन सुझाव की अनुमति भी सरकार द्वारा देने का फैसला लिया गया है। कई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाओं के लिए…पढ़ते रहिये BigNewsToday.in