उत्तराखंड- सरकार ने राज्य में लॉक डाउन आगे बढ़ाने का फैसला लिया है

Uttarakhand


उत्तराखंड में 15 अप्रैल को लॉक डाउन नहीं खुलने जा रहा है!

उत्तराखंड सरकार ने राज्य में लॉक डाउन आगे बढ़ाने का फैसला लिया है

सीएम त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में इसपर सहमति बनी

आज हरिद्वार जिले में 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कुल संख्या 33 हो गई

कई जमातियों के कोरोना पॉज़िटिव होने से लॉक डाउन बढ़ाने की संस्तुति केंद्र को भेजी जाएगी

विधायक और मंत्रियोंनके वेतन में 30 फीसदी की कटौती की जाएगी

विधायक निधि में से 2वर्ष तक 1-1 करोड़ रुपये की कटौती भी की जाएगी

उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की तादाद अचानक बढ़ने से सरकार की मुश्किल बढ़ने लगी है। त्रिवेंद्र रावत सरकार ने फैसला लिया है कि लॉक डाउन 14 अप्रैल के आगे भी जारी रहना चाहिए। इसपर आज 8 अप्रैल को हुई कैबिनेट में सरकार की सहमति बन चुकी है। लॉक डाउन बढ़ाने का फैसला करते हुए इसकी सिफारिश केंद्र सरकार से की जाएगी। इसके अलावा मंत्रियों और विधायकों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती करने का फैसला लिया गया है। साथ ही विधायक निधि में 1-1 करोड़ रुपये की 2 वर्ष तक कटौती करने का फैसला भी लिया गया है।
 कैबिनेट के फैसलों की ब्रीफिंग करते हुए कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा है कि राज्य में जमातियों के पॉज़िटिव केस मिलने से परेशानी बढ़ गई है। और उन जमातियों के कई इलाकों में जाने के कारण सामुदायिक संक्रमण का खतरा भी पैदा हो गया है। ऐसे में अभी लॉक डाउन खुलना खतरनाक हो सकता है।

आइए एक नजर डालते हैं आज के त्रिवेंद्र रावत कैबिनेट के फैसलों पर।

1. भारतसरकार की गाईडलाईन के अनुसार मुख्यमंत्री, मंत्री और सभी विधायको औ दो वर्षो में विधायक निधि के अन्तर्गत एक-एक करोड रूपये की कटौती कोविड-19 फन्ड के लिए की जाएगी।

2. प्रदेश में संक्रमित जमातियों की संख्या बढ़ने के कारण कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए 14 अप्रैल के बाद लाॅकडाउन बढ़ाने की संस्तुति केंद्र को भेजी जाएगी।

3. खाद्यान सुरक्षा योजना के अन्तर्गत सभी नागरिकों को 3 महीने का प्रार्याप्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके पास कोई भी राशन कार्ड नही होगा उन्हे राशन किट दिया जाएगा।

4. कोरोना वाईरस कोविड-19 के इलाज एवं बचाव के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग में टैक्निशियन संवर्ग विभिन्न पदों पर कुल 347 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
वर्तमान में 823 आईसोलेशन बैड पाॅजिटिव मरीज़ों के इलाजनके लिए हैं,  1682 बेड संदिग्ध मरीजों के लिए हैं। 455बेड  आईसीयू में उपलब्ध हैं,  251 वैंटिलेटर उपलब्ध हैं, राज्य में 8695 पी0पी0ई0 किट उपलब्ध हैं,  2034 वी0टी0एम0किट सुविधा मौजूद है।

इसके अतिरिक्त गैर-सरकारी अस्पताल में भी सुविधा उपलब्ध है। उपरोक्त इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

5. जरूरतमंद लोगों और परिवारों को खाद्यान वितरण का काम स्थानीय समूह या एनजीओ सीधे तौर पर खुद नहीं करेंगे बल्कि प्रशासन के माध्यम से कराएंगे।

6. सरकार ने कैबिनेट बैठक में तय किया है कि प्रभारी मंत्री अपने क्षेत्रों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलीफोन के जरिये करेंगे। ऐसा ही विधायक भी करेंगे ताकि सोशल डिस्टेंसिङ्ग मेंटेन रह सके।

7. लॉक डाउन के दौरान अभी सुबह 7बजे से दोपहर 1बजे तक आवश्यक सामान खरीदने की 6 घंटे की प्रतिदिन की छूट को कम करने का अधिकार कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को सौंप दिया।

उत्तराखंड में 8 अप्रैल तक कोरोना  की स्थिति

नैनीताल में आज 2 और मरीजों में कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया देर शाम को स्वास्थ्य महानिदेशालय ने जारी की रिपोर्ट आज उत्तराखंड में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या हुई 35 यानी आज हरिद्वार में 2 और नैनीताल जिले में 2 नए मरीज़ बढ़े

उत्तराखंड स्वास्थ महानिदेशालय की डेली हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज कुल 99 सैम्पल की रिपोर्ट मिली है जिसमें 2 पॉज़िटिव और 97 नेगेटिव रिपोर्ट मिलीं हैं, नेगेटिव पाए जाने वालों में जमाती भी शामिल हैं। राज्य में अबतक कुल 1403 सैम्पल टेस्टिंग के लिए गए थे, जिनमें 1189 की नेगेटिव रिपोर्ट मिल चुकी है और अभी 181 की रिपोर्ट आनी बाकी है। 176 संदिग्ध लोग आइसोलेशन में हैं, 42812 लोग घर पर क्वेरेंटीन किये गए हैं, 1468 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के केंद्रों में क्वेरेंटीन किया गया है।