मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फंसे लोगों के लिए लिया फैसला-उत्तराखंड

Uttarakhand


CM TRIVENDRA SINGH RAWAT

उत्तराखंड में 31 मार्च को वाहनों की आवाजाही की पूरी खुली छूट रहेगी। सुबह 7:00 बजे से रात को 8:00 बजे तक सभी प्रकार के वाहन, निजी वाहन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बसें और टैक्सी आदि पूरे उत्तराखंड में इधर-उधर दौड़ सकेंगी।

उत्तराखंड सरकार ने अलग-अलग विभिन्न शहरों एवं जिलों में लॉक डाउन के चलते फंस गए लोगों को अपने घरों तक जाने की मोहलत देने के लिए ऐसा किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि सरकार यह महसूस कर रही है कि लगातार इधर-उधर शहरों में फंसे लोग अपने घर जाने को परेशान हैं और उनको वापस जाने के लिए अनुमति नहीं मिल पा रही है इसलिए सरकार ने 31 मार्च को दिन का समय अंतर्जनपदीय ट्रांसपोर्ट खोलने के लिए फैसला किया है।

आपको बता दें की COVID- 19 नियंत्रण कंट्रोल रूम में प्रतिदिन बड़ी तादाद में ऐसे लोगों की एप्लीकेशन आ रही है जो एक शहर से दूसरे शहर अपने घर जाने के लिए वाहन से यात्रा के लिए अनुमति मांग रहे हैं ।सभी जिला प्रशासन को इस तरीके की आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे हैं । यह पुलिस और प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती बना हुआ है । 
लेकिन 31 मार्च को 1 दिन का हर तरह का यातायात खोलने की इस फैसले को लेकर एक सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या कोरोना संक्रमण का खतरा पब्लिक ट्रांसपोर्ट से नहीं बढ़ जाएगा ? क्योंकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए एक दूसरे से संपर्क रोकने की कोशिश के तहत ही देशभर में लॉक डाउन हुआ है । लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट खोलने से यह संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा । 

हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग को यात्रियों की स्क्रीनिंग और उनकी निगरानी को लेकर तमाम नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।  लेकिन ऐसा व्यापक स्तर पर पालन हो पाएगा इसमें संशय बना हुआ है।
 

उत्तराखंड में लॉक डाउन के चलते लोगों को जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने के लिए सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक राशन की दुकानें, सब्जी और फल की दुकानें मेडिकल स्टोर दूध डेरी प्रोडक्ट अस्पताल बैंक और एटीएम खोलने की इजाजत रही थी।  जिसको बाद में बढ़ाकर सुबह 7:00 बजे से 1:00 बजे तक के लिए कर दिया गया है।

राज्य सरकार जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कई आदेशों में जरूरत के हिसाब से संशोधन भी करती रही है। जिसके तहत अब 28 मार्च से रेस्टोरेंट एवं चेन रेस्टोरेंट्स में किचन चालू करने की अनुमति भी दी गई है । ताकि केवल ऑर्डर लेकर खाना सप्लाई किया जा सके । रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाना या पार्टी करना पूर्णतया प्रतिबंधित है |