उत्तराखंड – आखिर कब तक रहेगा राज्य में लॉकडाउन ?

Uttarakhand


उत्तराखंड सरकार लॉक डाउन को 30अप्रैल तक लागू रखने की तैयारी में है

31 मई तक सोशल डिस्टेंसिङ्ग को सख्ती से लागू रखने की तैयारी

केंद्र सरकार को प्लान भेजने के लिए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अफसरों को निर्देश दिए

——-–———————-

उत्तराखंड में सरकार लॉक डाउन को 30 अप्रैल तक जारी रखने की तैयारी कर रही है। हालांकि राज्य में 10 अप्रैल तक 35 मरीज ही कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं और इनमें से 5 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं यानी 30 एक्टिव मरीज़ कोरोना के अभीतक हैं। लेकिन इनमें से ज़्यादातर कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ तब्लीगी जमात से जुड़े हैं और जहां के निवासी हैं वे स्थान काफी घनी आबादी वाले हैं। इसलिए सरकार उन घनी आबादी वाले इलाकों को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। एक और गंभीर बात आने वाले दिनों के लिए ये हो सकती है कि होम क्वेरेंटीन किये गए लोगों की तादाद कम हो रही है और घर से हटाकर स्वास्थ्य विभाग के इंस्टिट्यूशनल क्वेरेंटीन लोगों की तादाद बढ़ रही है। यानि ये सामान्य निगरानी से संदिग्ध की तरफ बढ़ता हुआ आंकड़ा भी हो सकता है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सीएम आवास में उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस के संबंध में आगे की रणनीति पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। बैठक में तय किया गया है कि केन्द्र सरकार से लाॅकडाऊन को प्रदेश के सभी जिलों में 30 अप्रैल तक बढाने का आग्रह किया जाएगा। जबकि सोशल डिस्टेंसिंग 31 मई तक जारी रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को अनिवार्य किया जाएगा। बैठक में आगे की कार्य योजना बनाई गई जो कि केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी। 

बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, डीजीपी अनिल कुमार रतूङी, वित्त सचिव अमित नेगी, और स्वास्थ्य सचिव  नितेश झा शामिल हुए। सीएम ने कहा है कि कोरोना पॉजिटिव केस वाले चिह्नित हाटस्पाट में आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी। 

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उच्च स्तरीय बैठक में तय किये गए प्लान का ड्राफ्ट तैयार करके केंद्र को भेजने के निर्देश दिए हैं ताकि केंद्र सरकार के दिशा निर्देश राज्य सरकार के प्लान पर मिल सकें।