देहरादून
अफगानिस्तान में तालिबान के शासन हो गया है। नए हालात और कट्टपंथी तालिबान के कब्जे और शासन होने पर दूसरे देशों के लोग तो बाप अपने देश जाना चाहते ही हैं, साथ ही खुद अफगानिस्तान के लोग भी बाहर जाना चाहते हैं। ऐसे में भारत के लोगों को लेकर भी फिक्र हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के लोगों को लेकर चिंता जाहिर की है । सीएम ने पुष्कर धामी ने कहा है कि राज्य के फंसे हुए लोगों को लेकर उन्होंने एनएसए अजित डोवाल से बातचीत की है, राज्य सरकार द्वारा अफगानिस्तान में फंसे लोगों की सूची केंद्र को भेजी गई है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी कोशिश है कि राज्य के सभी लोगों को सकुशल वापस लाया जाए। सीएम ने बुधवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए ये जानकारी दी।