Big News Today
कर्नल कोठियाल की प्रेस वार्ता प्रदेश कार्यालय में कर रहे है प्रेस को संबोधित
आध्यात्मिक राजधानी की घोषणा के बाद दोनों दलों के नेता बौखलाए
हरीश रावत और बीजेपी दोनों पार्टियों से पूछा सवाल
इनको हिंदुओं से तकलीफ है या आध्यात्मिक राजधानी से तकलीफ है
हरीश रावत के बयान पर किया कटाक्ष ,कहा देवभूमि उत्तराखंड को बनाएंगे आध्यात्मिक राजधानी
जनता हमारा समर्थन कर रही,हरीश रावत और बीजेपी नेताओं को क्यों तकलीफ हो रही
हरीश रावत के उनके दिए रोजगार पर सवाल उठाया था
कर्नल कोठियाल ने कहा,उनके पास है पूरे तथ्य मौजूद,दोनों दलों को खुले मंच पर बहस की चुनौती
मैं एक साधारण आदमी,सरकार मैं नहीं थी..सरकार में तो आप लोग रहे हैं..फिर क्यों नहीं युवाओं को रोजगार दिया
सरकार में रह कर युवाओं के रोज़गार, फ़ौज में भर्ती, हमारे गौरव सेनानी, फौजियों और पैरा मिलिट्री फाॅर्स के लिए आपने क्या किया
सभी मुद्दों पर अपने तथ्य लेकर आइये, हम अपने तथ्य लेकर आएंगे… खुली चुनौती दी
पूर्व सीएम हरीश आप पर लगातार कर रहे कमेंट-कर्नल अजय कोठियाल
अरविंद केजरीवाल की उत्तराखंड दौरे से बीजेपी और कांग्रेस बीजेपी में बेचैनी-कोठियाल
अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी घोषित करने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस सोशल मीडिया में कर रहे अनायास टिप्पड़ी-कोठियाल
मुझसे मेरी संस्था यूथ फाउंडेशन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस द्वारा किये जा रहे अनायास सवाल-कोठियाल
पूर्व सीएम हरीश रावत भी कई बार आ चुके यूथ फॉउंडेशम कैम्प में-कोठियाल
यूथ फाउंडेशन के लकड़ों ने उत्तरकाशी आपदा में की लोगों की मदद-कोठियाल
कोठियाल ने कहा , केदारनाथ पुनर्निर्माण को लेकर भी मुझसे सवाल किए गए लेकिन मैंने काम करके दिखाया
हम यूथ फाउंडेशन के जरिये दे रहे युवाओं को रोजगार-कोठियाल
बीजेपी और कांग्रेस सार्वजनिक मंच पर मुझसे पूछे , मैं बताऊंगा कैसे युवाओं को रोजगार देना है , मैं रास्ते बताऊंगा-कोठियाल