देहरादून ( By: BNT Beauro)
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कोंग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा है कांग्रेस अब ‘भाजपा उत्तराखंड छोड़ो’ के नारे के साथ आगे बढ़ने जा रही है, क्योंकि बीजेपी ने राज्य की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। कोंग्रेस भवन में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे हरीश रावत ने मीडिया कर्मियों से ये बात कही है। मिशन 2022 फतह के दावे कर रही कोंग्रेस अपनी पिछले दिनों ऋषिकेश में 3 दिनों के मंथन शिविर के बाद अब चुनावी गणित और आगे बढ़ने की कोशिश में है।
हरीश रावत ने कहा है कि विधायक हेमेश खर्कवाल ने ‘भाजपा उत्तराखंड छोड़ो’ का नारा दिया है, उनके सुझाव को कांग्रेस ने स्वीकार करके इसी नारे को राज्य में लेकर जाया जाएगा। और अभियान के तहत राज्य में 4 परिवर्तन रैलियां निकाली जाएंगी।