UKD के मीडिया प्रभारी ने FRI में हुए भर्ती घोटाले को लेकर PMO को भेजा पत्र पढ़िए

Uttarakhand


देहरादून big news today रिपोर्ट -: फ़ैज़ान खान

उत्तराखंड राज्य में केंद्रीय संस्थानों में हुयी फ़र्ज़ी भर्तियों को लेकर ukd ने भर्ती परीक्षाओं के लीक होने और ग्रुप-सी फ़र्ज़ी भर्ती घोटालों पर UKD ने PMO ऑफ़िस में जाँच के लिए भेजा पत्र !

प्रेस वार्ता के दौरान UKD के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने FRI , AIIMS और अन्य केंद्रीय संस्थानो में हुए फ़र्ज़ी घोटालों को लेकर PMO ऑफ़िस में जाँच की माँग की सेमवाल ने कहा कि ग्रुप C की भर्तियों को लेकर भी खड़े किए सवाल।

यूकेडी नेता ने कहा कि वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में विगत काफ़ी लम्बे समय से व्यापक स्तर पर भर्तियों में अनियमित्ताए हो रही है पहले भी एमटीएस के पदों पर नियुक्तियो में भर्ती फ़र्ज़ीवाड़ा सामने आ चुका है इस पर एक एफ आई आर दर्ज हुयी थी लेकिन अब तक पुलिस कार्यवाही लम्बित है ।

शिवप्रसाद सेमवाल ने आरोप लगाया कि संस्थान में ही पत्र तैयार किए जाते है और फिर अपने क़रीबों को प्रशन पत्र लिखकर दिए जाते है इसके चलते FRI में ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती फ़र्ज़ीवाड़ा सामने आया है उन्होंने कहा कि ग्रुप-सी के पदों पर दूसरे नम्बर पर चयनित अभ्यर्थी सन्नी चौटोला की नियुक्ति को लेकर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे है जिस पर FRI में कोई कार्यवाही नही की है ।

सेमवाल ने PMO ऑफ़िस में पत्र लिखकर माँग की है कि इन सभी भर्तियों की अपने स्तर से थर्ड पार्टी जाँच करवाई जाए और दोषियों को तत्काल सजा दी जाए ताकि भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टोलरेंस की नीति लागू हो सके ।