बड़ी खबर-: तो क्या BJP आलाकमान ने तय किया उत्तराखंड के CM का नाम पढ़िए

Uttarakhand


उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर लगता है बीजेपी आलाकमान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेकर फैसला कर लिया है सूत्र बताते हैं दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हो चुकी है उत्तराखंड में कौन बनेगा मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा कल देर रात हुई बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह बीजेपी संगठन महामंत्री बीएल संतोष और बीजेपी उत्तराखंड चुनाव प्रभारी जोशी मौजूद रहे।

इस दौरान जिसके बाद आज तमाम नेताओं और जीते हुए विधायकों को भी दिल्ली बुलाया गया है जिसमें पुष्कर सिंह धामी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और बीजेपी उत्तराखंड के संगठन महामंत्री अजय कुमार को दिल्ली बुलाया गया है। दोपहर बाद यह बैठक दिल्ली में हो रही है। मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंच चुके हैं।

सूत्रों के हवाले से ऐसा माना जा रहा है कि आज ही लगभग तय हो जाएगा कि कौन मुख्यमंत्री बन रहा है उसका नाम बता दिया जाएगा और 19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक के बाद 20 मार्च को उत्तराखंड में नई सरकार की शपथ भी आयोजित करा दी जाएगी।