देहरादून (संपादकीय सलाहकार की कलम से)
आपको याद होगा कि टिहरी से बीजेपी के विधायक धन सिंह नेगी ने पिछले महीने एक प्रमुख दैनिक अख़बार में पूरा रंगीन पृष्ठ का एक विज्ञापन दिया था जिसमें टिहरी विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में किये गए विकास कार्यों की बहुत बढ़िया प्रजेंटेशन के साथ जानकारी दी गई थी। ये विज्ञापन प्रमुख हिंदी दैनिक के देहरादून एडिशन में भी प्रकशित हुआ था, हो सकता है पूरे प्रदेशभर के मेन एडिशन में छपा हो। और एक से ज़्यादा अखबारों में भी प्रकशित हुआ हो सकता है। आजकल कई वर्षों से दैनिक अखबारों में ये सुविधा है कि यदि आप बजट की कमी, विज्ञापन की सीमित आवश्यकत या अन्य किसी कारण से कोई विज्ञापन सिर्फ अपने जिले क्षेत्र में आने वाले अख़बार में ही छपवाना चाहते हैं तो वैसा आप कर सकते हैं यानी जिला विशेष में जाने वाले अखबारों में ही आपका विज्ञापन छपेगा भले ही वो अख़बार पूरे प्रदेश का प्रमुख अख़बार क्यों ना हो, क्योंकि अखबारों के जिला एडिसन प्रकशित होते हैं और वही संबंधित जिले में लोगों के घरों में पहुंचते हैं।
ये सभी उपरोक्त जानकारी हम आपको क्यों दे रहे हैं इसका कारण अब हम बताते हैं। दरअसल टिहरी विधायक धनसिंह नेगी ने ज़्यादा पैसे खर्च करके टिहरी जिले से बाहर भी इतना बड़ा विज्ञापन छपवाया था तो इसकी बड़ी वजह कोंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय से जुड़ती हुई दिख रही है। क्योंकि ये विज्ञापन उन दिनों प्रकशित हुआ था जिन दिनों किशोर उपाध्याय के बीजेपी के नेताओं से मिलने के बाद बीजेपी में शामिल होने की अटकलें, कयास और चर्चाएं तेज़ हो रहीं थीं। हालांकि किशोर मना कर रहे थे लेकिन चर्चाएं तेज़ थीं। आज भी चर्चा हो रही है कि कल यानी 27 जनवरी को किशोर उपाध्याय बीजेपी जॉइन कर सकते हैं। क्योंकि पिछले दिनों बीजेपी नेताओं से सम्पर्क करने के कारण उनसे कांग्रेस के सभी पद हटा दिए गए थे, हाशिये पर चल रहे किशोर उपाध्याय अब ज़्यादा उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। कभी हरीश रावत के नजदीक रहे किशोर उपाध्याय का अब हरीश रावत से छत्तीस का आंकड़ा है।
अब हम मुद्दे पर आते हैं। दरअसल बात ये है कि बीजेपी ने अभी देहरादून की डोईवाला सीट और टिहरी की सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। दोनों ही सीटों पर सिटिंग एमएलए के तौर पर डोईवाला में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का टिकट का हक बनता है लेकिन वे कहीं से भी चुनाव लड़ने को ही मना कर चुके हैं। लेकिन टिहरी से वर्तमान विधायक धन सिंह नेगी अपने चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। टिकट मिलने के स्वाभाविक अधिकार और टिकट की तैयारी के बीच कोंग्रेस नेता किशोर उपाध्याय का पेंच फंसता हुआ दिखाई दे रहा है, क्योंकि किशोर उपाध्याय टिहरी से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, और चर्चा हो रही है कि वे बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। इन चर्चाओं पर विराम लगाने के लिए किशोर उपाध्याय ने खंडन भी नहीं किया है।
यानी, स्पष्ट तौर पर ये माना जा सकता है कि पिछले दिनों किशोर उपाध्याय के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं से टिहरी विधायक धनसिंह नेगी अपने टिकट को लेकर असहजता महसूस करते रहे हैं तो क्या इसीलिए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को सिर्फ अपने क्षेत्र या जिले के लिए नहीं बल्कि राजधानी देहरादून तक अखबार में सार्वजनिक किया ? ताकि बीजेपी के बड़े नेता दिल्ली तक उनके काम पर नजर डालकर गुडबुक में शामिल किए रहें। और ऐसा शायद प्रदेश ने किसी विधायक ने पहली बार किया होगा। क्योंकि ये राजनीतिक गलियारे में तय माना जा रहा है कि अगर किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल होंगे तो टिहरी से टिकट दिया जा सकता है।
ये सारा आंकलन घटनाक्रम और परिस्थितियों के आधार पर किया गया है, हालांकि राजनीति संभावनाओं का खेल है और अभी नामांकन के अंतिम दिन तक क्या फैसले होंगे कोई नहीं बता सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि टिहरी का टिकट किसको मिलेगा।