किशोर उपाध्याय कॉंग्रेस छोड़ आज बीजेपी में हो रहे हैं शामिल, तो क्या टिहरी से धनसिंह नेगी का कटेगा टिकट?

Uttarakhand


Photo. किशोर उपाध्याय, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

देहरादून

कॉंग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय आज सुबह अपराह्न में बीजेपी जॉइन कर रहे हैं, ऐसा हमारे सूत्रों के हवाले से खबर है। बीजेपी जॉइन करने के बाद किशोर उपाध्याय को टिहरी सीट से चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। यानी बीजेपी के सिटिंग विधायक धनसिंह नेगी का टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा है। www.bignewstoday.in से देर रात को बात करते हुए किशोर उपाध्याय ने बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं का ना तो खंडन किया और ना ही इंकार किया है। उन्होंने हमारे सवाल पर इतना जवाब दिया कि “जो चर्चा कर रहे हैं वो ही बताएंगे कि मैं जॉइन कर रहा हूँ या नहीं”. किशोर उपाध्याय के जवाब से भी स्पष्ट हो रहा है कि वे सुबह बीजेपी जॉइन कर रहे हैं। क्योंकि वैसे भी कांग्रेस में उपेक्षित कर रहे हैं और चुनाव लड़ने का फिलहाल उनके पास ये आखरी मौका हो सकता है जिसे वे छोड़ना नहीं चाहेंगे।