“सभी वरिष्ठ सदस्यों को साथ लेकर क्लब हित में कार्य किए जाएंगे”, उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी-2023 के कार्यभार ग्रहण करते ही बोले अध्यक्ष अजय राणा

Uttarakhand


फोटो: प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी

देहरादून 01 जनवरी,23 (Big News Today Bureau)

फोटो:( बाएं से) अध्यक्ष अजय राणा एवं निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल

‘उत्तरांचल प्रेस क्लब’ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने आज कार्यभार संभाल लिया है। क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय राणा ने इस अवसर पर कहा है कि सभी सदस्यों से क्लब हित में सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे और क्लब सदस्यों के हित में कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ सदस्यों को साथ लेकर क्लब हित में कार्य किए जाएंगे।

फोटो(बाएं से) कोषाध्यक्ष मनीष चन्द्र भट्ट, अध्यक्ष अजय राणा, महामंत्री विकास गुसाईं

उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष अजय राणा, महामंत्री विकास गुसाईं, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट के साथ ही समस्त नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. देवेंद्र भसीन की उपस्थिति में आज एक सादे समारोह में कार्यभार ग्रहण किया।

फोटो (बाएं से): मनीष भट्ट, विनोद पोखरियाल, अजय राणा, जितेंद्र अंथवाल, विकास गुसाईं

निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की व संचालन निवर्तमान महामंत्री ओपी बेंजवाल ने किया। निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने नये अध्यक्ष अजय राणा, निवर्तमान महामंत्री ओपी बेंजवाल ने नये महामंत्री विकास गुसाईं व निवर्तमान सम्प्रेक्षक विनोद पोखरियाल ने नए कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट को चाबी व कागजात सौंपे।

फ़ोटो: कार्यभार सौंपते हुए निवर्तमान पदाधिकारीगण

और इसी के साथ नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने विधिवत रूप से चार्ज ग्रहण कर लिए। इसके साथ ही वर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यों ने निवर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यों को स्मृति चिह्न भेंट किया।

फोटो: चुनाव अधिकारी डॉ देवेंद्र भसीन को सम्मानित करते हुए क्लब अध्यक्ष

चुनाव अधिकारी व क्लब के संस्थापक सदस्य व क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने वर्तमान कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि कार्यकारिणी को कहीं पर भी हमारे मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी तो उसके लिए हम सदैव कार्यकारिणी को अपना समय देने के लिए तत्पर रहेंगे।

फोटो: 1 अध्यक्ष अजय राणा एवं संयुक्त मंत्री राजीव थपलियाल, 2-दयाशंकर पांडेय एवं सोबन सिंह, 3- गिरधर शर्मा एवं बीएस तोपवाल, 4-दिनेश कुकरेती एवं भगवती प्रसाद कुकरेती

इस अवसर पर वर्तमान कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरबान सिंह, संयुक्त मंत्री राजीव थपलियाल, मीना नेगी, सम्प्रेक्षक मनोज जयाड़ा शामिल रहे।

फोटो: 1- एम.फ़हीम ‘तन्हा’ एवं अध्यक्ष अजय राणा, 2-राघवेंद्र पांडेय एवं अजय राणा, 3- मीना नेगी एवं अजय राणा, 4- गिरधर शर्मा एवं मंगेश कुमार

सदस्य कार्यकारिणी दया शंकर पांडेय, बालम सिंह तोपवाल, प्रवीन बहुगुणा, मौ. फहीम तन्हा, मंगेश कुमार, लक्ष्मी बिष्ट, विनोद पुंडीर, राम अनुज, भगवती प्रसाद कुकरेती मौजूद रहे।

फोटो: 1-लक्ष्मी बिष्ट एवं नलिनी गुसाईं, 2- राजकिशोर तिवारी एवं प्रवीण बहुगुणा, 3- विनोद पुंडीर एवं सोबन सिंह, 4-मनमोहन शर्मा एवं रश्मि खत्री

साथ ही निवर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा, निवर्तमान संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती, नलिनी गोसाईं, निवर्तमान सदस्य कार्यकारिणी सोबन सिंह गुसाईं, गिरिधर शर्मा, राजकिशोर तिवारी, राजेश बड़थ्वाल व क्लब के वरिष्ठ सदस्य राघवेश पांडे, तिलक राज, पवन नेगी, अंबुज शर्मा, आशीष उनियाल, इंद्रभूषण बडोनी के साथ ही कई सदस्य भी मौजूद थे।

उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने संभाला कार्यभार