
देहरादून/दिल्ली

कांग्रेस ने 5 सीटों पर उत्तराखंड में प्रत्याशी बदले, अब हरीश रावत नहीं महेंद्र पाल लड़ेंगे रामनगर से चुनाव, रणजीत रावत को सल्ट से दिया टिकट। ज्वालापुर से बरखा रानी की जगह रवि बहादुर को बदला है। हरीश रावत खुद रामनगर की जगह लालकुआं से चुनाव लड़ेंगे, लालकुआं से संध्या डालाकोटी को दिया गया था लेकिन अब नाम काट दिया गया है। संशोधन की ये सूची आधीरात को जारी की गई है। बीजेपी छोड़कर आज ही कांग्रेस में शामिल होने वाले ओमगोपाल रावत को टिहरी की नरेंद्र नगर सीट से टिकट दिया गया है। यानी बीजेपी से मंत्री सुबोध उनियाल का सामना ओमगोपाल रावत से होगा। आपको बता दें कि bignewstoda.in ने पहले ही बता दिया था कि कांग्रेस टिकटों में बदलाव कर सकती है।
महेंद्र पाल सिंह को पहले कालाढूंगी से टिकट दिया था अब वहां महेश शर्मा चुनाव लड़ेंगे और महेंद्र पाल रामनगर से। कुछ वर्ष पूर्व तक पूर्व सीएम हरीश रावत के खासम खास रहे रणजीत रावत रामनगर से टिकट मांग रहे थे लेकिन उनको अल्मोड़ा की सल्ट सीट से टिकट दिया गया है। चर्चित डोईवाला सीट से मोहित उनियलक टिकट काटकर अब गौरव चौधरी को टिकट दिया गया है।