TSR=TSR सीएम की दौड़ में जिसका नाम ना मीडिया ने लिया और ना ही नेताओं ने, उसका नाम बीजेपी हाईकमान ने लिया

Uttarakhand


तीरथ सिंह रावत

देहरादून

प्रदेश के नए मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत होंगे। तीरथ सिंह रावत के नाम की घोषणा कर दी गई है। विधायक दल की बैठक के बाद तीरथ सिंह रावत के नाम की घोषणा की है। तीरथ सिंह रावत वर्तमान में पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद हैं। वे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राह चुके हैं और पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। संगठन में कई पदों पर रहते हुए जिम्मेदारी संभाली है। राजनीतिक तौर पर वे पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूरी के बेहद नज़दीकी या ये कहें कि बीसी खंडूरी तीरथ सिंह रावत के राजनीतिक गुरु हैं।

यानी TSR त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार गई तो अब TSR तीरथ सिंह रावत की सरकार आ गई है। जिन लोगों को राज्य में TSR की सरकार कहने की 4वर्षों में आदत पड़ चुकी है उनको आदत बदलने की ज़रूरत नहीं है।