देहरादून
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद तीरथ सिंह रावत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबीरानी मौर्य से मुलाकात की। पार्टी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने तीरथ सिंह रावत को बीजेपी विधानमण्डल दल का नेता चुनने का पत्र राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को सौंप दिया है। शाम 4बजे राजभवन में शपथग्रहण समारोह होगा।
देखिए वीडियो कैसे मिले राज्यपाल से तीरथ सिंह रावत
https://www.facebook.com/watch/?v=485991535757639
राजभवन में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ तीरथ सिंह रावत भी राज्यपाल से मिले और सरकार गठन का अनुरोध करते हुए शपथ ग्रहण करने का औपचारिक अनुरोध किया है। राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने तीरथ सिंह रावत को सीएम बनने की बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं
बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को औपचारिक पत्र सौंपा है। निवर्तमान सीएम त्रिवेंद्र रावत, निवर्तमान मंत्री यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और सांसद नरेश बंसल, मेयर सुनील उनियाल गामा सहित कुछ विधायक भी साथ में राजभवन पहुंचे थे।