देहरादून
उत्तराखंड बड़ा होकर 20 वर्षों का हो चुका है। लंबे संघर्ष और बलिदान भरे आंदोलनों के बाद 2 नवम्बर सन 2000 को भारत के 27वें राज्य के रूप में उत्तराखण्ड का गठन हुआ था । तबके पहले मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी से लेकर अबतक 10 मुख्यमंत्री उत्तराखंड को मिल चुके हैं। सबसे अधिक मुख्यमंत्री देने का रिकॉर्ड अभीतक बीजेपी के पास है। इतना ही नहीं वर्ष 2016 में हरीश रावत की सरकार में उत्तराखंड की जनता ने बड़ी बगावत भी देखी और उत्तराखंड को करीब 2 महीने का राष्ट्रपति शासन भी देखना पड़ा था। भाजपा ने कुल 6 मुख्यमंत्री दिए जबकि कांग्रेस ने तीन मुख्यमंत्री उत्तराखंड को दिए जिनमें सर्फ एक मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने अपना पाँच वर्ष का कार्यकाल पूरा किया । उत्तराखंड में सरकार चाहे बीजेपी की रही हो या कांग्रेस की लेकिन सरकार के भीतर असंतुष्टि और नाराज़गी सभी में देखने को मिली है। और इसी से सरकारें अस्थिर होती रहीं हैं।
आइए एकबार पुरानी यादें ताज़ा करते हुए देखते हैं कि उत्तराखंड में कौन और कबतक मुख्यमंत्री रहा है
1- नित्यानन्द स्वामी (भाजपा)
9:11:2000 से 29:10:2001 तक (11माह)
2:- भगत सिंह कोश्यारी (भाजपा)
30:10:2001से 02:03:2002तक(5माह)
3:- नारायण दत्त तिवारी (कांग्रेस)
02:03:2002 से 07:03:2007तक (5 वर्ष )
4- भुवन चन्द्र खंडूरी (भाजपा)
08:03:2007 से 27:06:2009 तक (2साल,3माह)
5:- रमेश पोखरियाल निशंक (भाजपा)
27:06:2009 से 11:09:2011 तक (2 साल,3 माह)
6- भुवन चन्द्र खंडूरी (भाजपा)
11:09:2011 से 13:03:2012 तक (6माह)
7:- विजय बहुगुणा (कांग्रेस)
13:03:2012 से 01:02:2014 तक (1साल,10 माह)
8:-हरीश रावत (कांग्रेस)
01:02:2014 से 17:03:2017 तक (3 साल,1माह,17दिन)
9:- त्रिवेंद्र सिंह रावत (भाजपा)
18:03:2017 से 09:03:3021 तक (3 साल ,11माह ,21दिन,)
दरअसल, 2016 में राष्ट्रपति शासन के बाद सुप्रीम कोर्ट से जीत मिलने के बाद हरीश रावत को दुबारा मुख्यमंत्री बनाया गया था। इसलिए हरीश रावत को 2बार मुख्यमंत्री माना जाता है। इस हिसाब से त्रिवेंद्र रावत तक 10 मुख्यमंत्री मिल चुके हैं। और अब त्रिवेंद्र रावत के बाद का मुख्यमंत्री उत्तराखंड का 11वा मुख्यमंत्री है।