त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंत्री सुबोध उनियाल में कह दी ये बड़ी बात

Uttarakhand


देहरादून

त्रिवेन्द्र सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि मंत्रीमंडल विस्तार काफी पहले हो जाना चाहिए था। ताकि मंत्रियों की क्षमताओं का विकास कार्यों में लाभ लिया जा सके। सुबोध का कहना है कि आलाकमान की कंसेंट से मंत्रिमंडल विस्तार करना सीएम का अधिकार होता है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिल्ली दौरे में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई मंत्रियों से मुलाकात करके देहरादून लौटने के बाद वे अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि शायद अब मंत्रीमंडल विस्तार हो सकता है। हालांकि त्रिवेंद्र सरकार को 4वर्ष पूरे हो चुके हैं और अंतिम वर्ष चुनावी वर्ष माना जाता है। ऐसे में यदि मंत्रिमंडल विस्तार होता भी है तो नए मंत्रियों के पास परफॉर्मेंस दिखाने का ज़्यादा वक्त नहीं रहेगा। इसपर मंत्री सुबोध उनियाल कहते हैं कि
सरकार का अंतिम वर्ष चुनावी वर्ष उनके लिए होता है जो खाली बैठे रहते हैं। हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।