देहरादून
लद्दाख के पंचायत प्रतिनिधियों के दल के सम्मान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया । पंचायतीराज विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम अन्य विकास कार्यों में व्यस्तता के कारण नहीं पहुंच सके। मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल कार्यक्रम में शामिल हुए। लद्दाख के पंचायत प्रतिनिधियों का दल पहली बार प्रशिक्षण- शैक्षणिक भ्रमण पर है।
त्रिवेंद्र सरकार में कृषि और उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने लद्दाख़ के पंचायत प्रतिनिधियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि भौगोलिक रूप से कश्मीर और लद्दाख की परिस्थितियां एक जैसी हैं। पंचायत प्रतिनिधियों के इस शैक्षिक और प्रशिक्षण के भ्रमण से दोनों को एक दूसरे की पंचायत व्यवस्था के साथ साथ सांस्कृतिक और सामाजिक व्यवहार का आदान प्रदान भी होता है। मंत्री सुबोध उनियाल ने पंचतीराज निदेशालय के प्रयासों के लिए सराहना भी की।
पंचायतीराज निदेशक और प्रभारी सचिव एचसी सेमवाल का लद्दाख़ से पहले कश्मीर से निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का दल भी उत्तराखंड के भ्रमण पर आ चुका है। पंचायतों के फंक्शन को बेहतर तरीके से समझने और मजबूती के लिए प्रतिनिधियों का ये दल भ्रमण पर है।
पंचायत प्रतिनिधियों के भ्रमण के अंतिम चरण में इनके सम्मान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कंचन नेगी ने किया।
सांस्कृतिक संध्या में जौनसार की सांस्कृतिक मंडली सहित लद्दाख़ के कलाकारों ने लोक संस्कृति पर आधारित और उत्तराखंड के लोक गीत और संगीत की मोहक प्रस्तुति दी। लोक गीत संगीत की इन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।