छात्र संघ चुनाव को लेकर राजधानी पुलिस तैयार , एसओ रायपुर कुंदन राम ने प्रत्याशियों के साथ की गोष्ठी

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

उत्तराखंड राज्य में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर राजधानी देहरादून पुलिस लगातार सभी थानों में बैठक कर प्रत्याशियों को सावधानी के साथ चुनाव संपन्न कराने को लेकर गोष्ठी की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाविद्यालयो मे होने वाले छात्र संघ चुनाव के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को सम्भावित प्रत्याशियों के साथ गोष्ठी करने के निर्देश दिये गये।

उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के पर्यवेक्षण में रविवार को थाना अध्यक्ष रायपुर कुंदन राम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता के छात्र संघ चुनाव मे सम्भावित प्रत्याशियों के साथ थाना रायपुर मे गोष्ठी की गई जिसमे निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये-

  1. चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसात्मक गतिविधियां व आपराधिक कृत्य न किया जाये।
  2. आपराधिक गतिविधियां घटित होने पर सम्बन्धितों के विरूद्ध तत्काल अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
  3. सम्पूर्ण छात्र संघ चुनाव को सौहार्द एवं शातिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने मे अपना सहयोग करें।
  4. छात्रसंघ चुनाव में बाहरी तत्वों दखल न करें, ऐसा करने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
  5. सकारात्मक, सृजनात्मक विषयों व छात्र वेल्फेयर के लिए काम करने वाले विषयो को अपनाये।

गोष्ठी मे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव,कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य के संभावित प्रत्याशी मौजूद रहे।