समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के लिए ली जाएगी टेक्निकल एजेंसी की मदद, मंत्री यशपाल आर्य ने अधिकारियों को दिए बाबू जगजीवन राम छात्रावास का प्रस्ताव केंद्र को भेजने के निर्देश।

Uttarakhand


देहरादून

समाज कल्याण विभाग की योजनाओं को धरातल पर गंभीरता से उतारने के लिए मंत्री यशापाल आर्य लगातार काम कर रहे हैं। विधानसभा कार्यालय कक्ष में समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने समाज कल्याण विभाग की बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाज कल्याण से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं को संचालित करने के लिये टेक्निकल एजेंसी का चयन कर लिया जाए। समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं को धरातल पर लाने के लिये एक हेल्पलाइन नम्बर बनाया जायेगा जिस के माध्यम से विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिक सहित अन्य को विभाग में संचालित योजनाओं से संबंधित समस्या का समाधान किया जायेगा और उनको लाभ प्रदान करने में मदद दी जायेगी। बैठक में कहा गया कि धनाभाव के कारण मेधावी छात्रों को शिक्षा से वंचित नहीं होने दिया जायेगा, इस सम्बन्ध में श्रेष्ठ कोचिंग का प्रबन्ध तकनीकी एवं प्रशासनिक क्षेत्रों के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये निशुल्क कोचिंग दी जायेगी। बैठक में बाबू जगजीवन राम छात्रावास का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजने का निर्देश दिया गया।

मंत्री यशपाल आर्य की विधानसभा कार्यालय में हुई बैठक में प्रमुख सचिव एल. फैनई और अपर सचिव रामविलास यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री यशपाल आर्य ने अफसरों से कहा है कि समाज कल्याण की सभी योजनाओं का जनता को लाभ मिले और कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित ना रहे ये ही सरकार की कोशिश है। और इस कोशिश में अफसरों को भी गंभीरता दिखाती रहनी होगी।