देहरादून ( Big News Today)

गाड़ी का पुराना स्पीड गवर्नर डिवाइस ठीक से काम कर रहा है तो अब फ़िटनेस सेंटर की ओर से नवीनीकरण प्रमाण पत्र नहीं माँगा जाएगा।इसके लिए संभागीय परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा ने फ़िटनेस सेंटरों को नोटिस जारी कर दिए है।

दरअसल डोईवाला स्थित फ़िटनेस सेंटर में परिवहन व्यवसाइयों से पुराने स्पीड गवर्नर ठीक होने के बाद भी नवीनीकरण प्रमाण पत्र माँगा जा रहा था ।जिसके लिए परिवहन व्यवसायों से 3500 रुपये लिए जा रहे थे। इसके ख़िलाफ़ परिवहन व्यवसायियों ने संभागीय परिवहन अधिकारी से शिकायत की थी।
परिवहन व्यवसायियों की समस्या को देखते हुए आरटीओ सुनील शर्मा ने सभी फ़िटनेस सेंटरों को निर्देश जारी किए हैं कि वह स्पीड गवर्नर की जाँच पर ध्यान दें कि वह ठीक है या नहीं। ठीक होने नवीनीकरण प्रमाण पत्र न माँगा जाए।इस निर्देश को लेकर सभी व्यवसायियों ने ख़ुशी ज़ाहिर की और आरटीओ का आभार व्यक्त भी किया।